UP News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'महाकुंभ 2025 में गंगा के शुद्ध जल से होगा आचमन'
Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रकार का ये प्रयास है कि जल्द से जल्द गंगा के जल को स्वच्छ कर दिया जाए जिसके लेकर सरकार करोड़ों रुपये का प्लांट लगाकर इस पर काम कर रही है.
Kanpur News: कानपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कानपुर के नवनिर्मित 20 एमएलडी CTEB ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने गंगा में बहने वाली अशुद्धियों को गंगा में न बहने की व्यवस्था का स्थलीय मुआयना कर अधिकारियों से चर्चा की और इस बात पर जोर दिया की 2025 तक गंगा नदी को इस काबिल कर दिया जाए की प्रयागराज में होने वाले कुंभ में श्रद्धालु साफ और स्वच्छ जल से आचमन कर सकें.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दावा किया की सरकार का ये प्रयास है कि जल्द से जल्द गंगा के जल को स्वच्छ कर दिया जाए जिसके लेकर सरकार करोड़ों रुपये का प्लांट लगाकर इस पर काम कर रही है. वहीं मंत्री ने दावा किया की साल 2025 के कुंभ तक गंगा के पानी को इस योग्य कर दिया जायेगा की लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकें और अचमन के लिए गंगा का स्वच्छ जल उन्हें मिल सके. वहीं मंत्री ने 100 करोड़ की परियोजना से गंगा ने जो बचे हुए नाले सीधे तौर पर गिर रहे हैं उन्हें इस परियोजना से बंद किया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में ऐसे शाही स्नान के चलते पूरे देश में विख्यात कानपुर चमड़ा उद्योग को समय-समय पर बंद करा दिया जाता था. अब उन्हें फिर 2025 तक पुनः शुरू करा दिया जाएगा और उन्हे दोबारा बंद करने की नौबत नहीं आएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से लगातार गंगा को साफ करने के लिए काम कर रही है. अलग-अलग ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए गंगा के पानी को शुद्ध किया जा रहा है. इसके साथ ही प्लांट में वृक्ष लगाकर पूजन में भी शामिल हुए और अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस प्लांट के चलने में किसी प्रकार की समस्या की भी जानकारी की.