Giriraj Singh Muzaffarnagar Visit: मुजफ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय कृषि एवं पशु मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दे डाला. यहां पर मंच से उन्होंने कहा कि क्यों ने इस जिले का नाम बदल दिया जाए. क्योंकि मैं तो इस जिले का नाम भी नहीं ले सकता. 75 साल हो गए यह जिला किसानों की राजधानी है लेकिन अच्छा नहीं लगता इस जिले का नाम किसानों के लिए एक चुनौती हो सकता है. इस जिले से मुगलों के निशानी को मिटाया जाना चाहिए.


बता दें की मुजफ्फरनगर नुमाइश मैदान में भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि एंव पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आज इस मेले का समापन समारोह था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी पहुंचे थे. किसानो को संबोधित करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि में इस जिले का नाम भी नहीं ले सकता, क्यों ना इस जिले का नाम बदल दिया जाए या ना बदल दिया जाए बोलो जय सिया राम. मेरी बात से लोग सहमत ना हो मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि देश के किसानों के बगैर देश की तरक्की मुमकिन नहीं है. जब मैं किसानों की चर्चा करता हूं तो लाल बहादुर शास्त्री जी का नाम लिए नहीं रहता. क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब किसानों के लिए गढ़ माना गया है. 


इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सारी पार्टियां लड़ रही हैं लेकिन जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. पीएम मोदी एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जनता ने प्रधानमंत्री की कुर्सी को पीएम मोदी के लिए रिजर्व कर दिया है.  इसी के साथ विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि मेला और पशु मेले के लिए संजीव बालियान को बहुत बधाई देना चाहता हूं क्योंकि मुजफ्फरनगर में लगाया गया कृषि मेला अपने आप में ऐतिहासिक है. यहां के किसान कृषि मेले में आ रहे हैं और वह बहुत उत्सुक है नई-नई तकनीक देखने को हमारा देश और यह हमारा राज्य उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान है. यहां के जो पशु पालक है किसान हैं वह बहुत उत्सुक है इस मेले में नए-नए कृषि इवेंट्स को देखने में इस तरह के मेले किसानों के लिए नए अवसर भी खोजती है.


UP Corona Update: यूपी में सताने लगा कोरोना का डर, एक हजार के करीब पहुंची एक्टिव केस की संख्या