Devsthanam Board in Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड (Devsthanam Board) को लेकर केंद्रीय राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने बड़ा बयान दिया है. अजय भट्ट ने देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार (Reconsider) की बात कही. उन्होंने कहा कि, सरकार अच्छे फैसले देने के लिए बनती है और यदि सरकार जन भावनाओं के सापेक्ष फैसले नहीं कर पाती तो उन पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. अजय भट्ट ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कहा कि, हमारी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन इसलिए किया था ताकि, इसके अधीन आने वाले मंदिरों का अच्छे से विकास हो सके, लेकिन देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद प्रदेश में विरोध शुरू हो गया. ऐसे में सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.


देवस्थानम बोर्ड के बारे में लोगों को बताया जाएगा


उन्होंने कहा कि, सरकार ने इसके लिए एक समिति का गठन भी किया है, जिसकी कमान वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी को दी गई है. अजय भट्ट ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद सरकार लोगों को इसकी खूबियां ठीक से समझा नहीं पाई, इसलिए देवस्थानम बोर्ड का विरोध शुरू हुआ. अब कोशिश होगी कि लोगों को देवस्थानम बोर्ड के बारे में समझाया जाएगा, और उसके बाद भी लोगों को विश्वास नहीं हुआ तो इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है.


कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा बंद


वहीं, अजय भट्ट ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि, कोरोना की वजह से चार धाम यात्रा बंद है, और यह मामला हाई कोर्ट में भी चल रहा है. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही चार धाम यात्रा शुरू की जा सकती है. भट्ट ने कहा कि, सरकार की भी मंशा है कि, चार धाम यात्रा शुरू की जाए ताकि लोगों का रोजगार लौट सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले.



ये भी पढ़ें.


कोरोना की तर्ज पर कानपुर में बनेंगे हॉटस्पॉट, डेंगू से लड़ाई को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला