नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं के लिए डीटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा के एलान के बाद अरविंद केजरीवाल केंद्र के निशाने पर आ गए हैं। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल के एलान को जुमला बताया है। केंद्रीय मंत्री की माने तो इस तरह की योजना को अमल में ला पाना मुमकिन नहीं है। हरदीप पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास किसी तरह का प्लान नहीं है। ये स्कीम सिर्फ एक तरह का जुमला ही है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए पुरी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य की जनता को भ्रमित किया है। पुरि ने यहां ये भी कहा कि अभी तक दिल्ली मेट्रो को फ्री मेट्रो वाली स्कीम से जुड़ा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है।
'असंभव है ये स्कीम'
पुरी ने कहा कि दिल्ली सरकार पहले से ही कर्ज में है। ऐसे में ये समझ से परे है कि वो इस तरह की स्कीम का एलान क्यों कर रहे हैं। ये स्कीम का लागू होना असंभव है। भाजपा सभी महिलाओं के लिए काम करती है। यदि संभव हुआ तो महिलाओं की भलाई के लिए हम कुछ भी करेंगे। लेकिन इस तरह से स्कीम नहीं बनाई जाती हैं।
गौरतलब है कि इसी हफ्ते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त में यात्रा का एलान किया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों से फ्री हुए केजरीवाल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा है कि इसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।