Uttar Pradesh News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishore) आज उन्नाव (Unnao) पहुंचे. वे उन्नाव BJP कार्यालय में आयोजित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2023) पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मंत्री ने जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, एमएलसी रामचंद्र प्रधान और विधायक पंकज गुप्ता के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीब, दलित और शोषितों के लिए लड़ाई लड़ी है.  


असद के एनकाउंटर पर क्या कहा
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मीडिया से बातचीत में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के 'एनकाउंटर' को फर्जी बताने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के समय (अखिलेश यादव) खड़े थे क्या? अतीक सपा से सांसद रहे हैं, इसलिए विरोध करते हैं. ये लोग अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि राजू पाल की हत्या में ये लोग एक बार भी नहीं बोले थे. सीएम योगी यूपी को अपराध मुक्त बना रहे हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य पर क्या कहा
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के 'जय श्री राम' नारे को बीजेपी की नौटंकी बताने वाले बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने दो टूक कहा कि 5 साल वे यहां पर कैबिनेट मिनिस्टर रहें, क्या वह भी लूट रहे थे. जय श्रीराम के नारे वह भी लगा रहे थे. हर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जय श्री राम, जय अंबेडकर के नारे लगा रहा. स्वामी प्रसाद मौर्य खुद यह बात कह रहे हैं तो उनकी बेटी भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं. मैं समझ रहा हूं कि यह पूरी तरीके से जहां गए थे वहां पर उतना नहीं जीत पाए. अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. गलत निर्णय लेने के बाद भी सही साबित करने का काम कर रहे हैं. जनता उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. आने वाले समय में इन लोगों की बातों से जनता परेशान है. सपा, बसपा और कांग्रेस का जो वोटर सुविधाएं पा रहा है वह बीजेपी को वोट करेगा.  


Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर क्या बोलीं सपा विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल?