UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले जहां हर ओर नारी शक्ति वंदन अधिनियम या महिला आरक्षण कानून की चर्चा हो रही है. वहीं राज्यसभा से लेकर लोकसभा में इस कानून पर सभी पार्टी के राजनेताओं ने एकमत दिखाया. वहीं बिहार में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण कानून को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दे डाला है. जिस पर हमला करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान को बताता है.
दरअसल मुजफ्फरपुर में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर बोलते हुए विवादित टिप्पणी कर दी. अब्दुल बारी सिद्दीकी का कहना है कि महिला आरक्षण कानून के पास होने से अब संसद में छोटे बाल (बॉब कट) रखने और लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं आएंगी. इस पर बीजेपी नेता कौशल किशोर ने कड़ा रुख अपनाया है.
छोटी मानसिकता की पहचान
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान को दर्शाता है. चुनाव जीतकर संसद में आने वाली महिलाएं संविधान और कानून को पढ़कर आ रही हैं. वह केवल महिलाओं के हित को आगे न रखकर जनता के हित की बात रखती हैं. महिलाएं देश हित के साथ ही किसान, नौजवान और मजदूरों के अधिकारों की भी बात करती हैं.'
जनहित के लिए बनाएंगी कानून
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि आरक्षण लागू होने के बाद तकरीबन 181 महिलाएं लोकसभा में चुनकर जाएंगी. यह महिलाएं विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और शिक्षा के क्षेत्र समेत, विज्ञान रोजगार के क्षेत्र को एक नई दिशा देने वाली बात रखने का काम करेंगी. कौशल किशोर ने आगे कहा कि गाड़ी के दो पहियों की तरह ही संसद और विधानसभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर जनहित के लिए कानून बनाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'महंगाई डायन खाये जात है', अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर किस पर कसा तंज?