BJP Jan Ashirwad Yatra: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही रायबरेली के बछरावां पहुंची तो कार्यकर्ताओं और लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया. जन आशीर्वाद यात्रा के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में कौशल किशोर ने जहां सपा को कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने वाली सरकार कहा तो वहीं कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के क्षेत्र में कच्ची शराब बिकने का भी जिक्र किया. जन आशीर्वाद यात्रा उन्नाव से चलकर बछरावां होते हुए हैदर गढ़ के लिए रवाना हो गई. 


यात्रा का किया गया स्वागत
मंगलवार को रायबरेली के बछरावां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं और आम जनता ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया. जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के साथ-साथ क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल आदि मौजूद रहे. जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया. सबसे पहले राज्यमंत्री कौशल किशोर नगर पंचायत सभागार में पहुंचे और वहां पर मौजूद लोगों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 


जनता के लिए काम कर रही है सरकार 
कौशल किशोर ने कहा कि पहले की सरकारों में गरीब जनता को ना तो पर्याप्त आवास मिला, ना ही शौचालय मिला. यही नहीं पर्याप्त बिजली भी कभी नहीं मिल पाई. जबकि, हमारी मौजूदा सरकार ने गरीबों को आवास दिलाने का काम किया है, शौचालय दिलाने का काम किया गया है. इसके साथ ही पर्याप्त बिजली भी लोगों को मुहैया कराई गई है. यही नहीं गरीबों को मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है. गरीब बेटियों की शादी का खर्च भी आज सरकार पहले से ज्यादा दे रही है.  


बीजेपी के साथ है जनता 
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुर्दों के लिए काम कर रही थी. कब्रिस्तान में मुर्दों के लिए बाउंड्री वाल बनवा रही थी लेकिन हमारी सरकार आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ दे रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता हमको जगह-जगह आशीर्वाद दे रही है और पूरी तरीके से जनता भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आज खड़ी है.


कांग्रेस पर भी साधा निशाना 
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ''एक बार मीटिंग करने के लिए मैं रायबरेली आया था. जहां जनसभा में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी लेकिन अचानक महिलाएं जनसभा छोड़ उठकर जाने लगी. तभी मैंने महिलाओं से पूछा कि आखिर क्यों जा रही हैं, तब महिलाओं ने जवाब दिया कि मेरे धंधे का टाइम हो गया है इसलिए जाना है. तब मैंने पूछा कि कौन सा धंधा तो महिलाओं ने बताया कि शराब बेचना है.'' केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ''रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस जिले से इंदिरा गांधी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनी और सोनिया गांधी 2004 से सांसद रही. साथ ही उनकी सरकार भी रही लेकिन जिले की हालत नहीं सुधरी.''  



ये भी पढ़ें:


यूपी: विधान परिषद में उठा 'अब्बा जान' का मुद्दा, CM योगी आदित्यनाथ ने सपा पर कसा तंज


Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कह दी ये बड़ी बात