UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में बीजेपी (BJP) अपनी तैयारियों को लेकर काफी सकारात्मक है. बीजेपी को विश्वास है कि वो 2022 का चुनाव आसानी से जीत लेंगी. 2022 के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में भी फतह के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने तमाम बूथों को मजबूत कर रही हैं.
2024 में रायबरेली सीट जीतेंगे- कौशल किशोर
मोहनलालगंज से सांसद व केंद्र में शहरी आवास विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने दावा किया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं. जो भीड़ कांग्रेस के कार्यक्रम या रैली में आती है वो भीड़ लायी गयी होती है. उन्होंने दावा किया कि 2019 में हमने अमेठी में राहुल गांधी को हराया है और 2024 में रायबरेली में सोनिया गांधी को भी हराएंगे. प्रियंका गांधी का वजूद होता तो अमेठी कांग्रेस न हारती.
प्रियंका की ताबड़तोड़ रैली
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी इस माह के अंत से रैलियां करने जा रही हैं. प्रियंका 29 सितंबर को मेरठ के वैसाली मैदान से अपने मिशन यूपी की शुरुआत करने जा रही हैं. मेरठ में रैली के दौरान प्रियंका पश्चिमी यूपी के तमाम मुद्दों को उठाएगी जिसमे प्रमुख तौर पर कृषि कानून और गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी को लेकर होगी. इसके अलावा प्रियंका की 2 अक्टूबर को वाराणसी में रैली प्रस्तावित है. आगरा में 7 अक्टूबर को तो वहीं 15 अक्टूबर के बाद प्रयागराज में रैली करेंगी.
बीजेपी ने काम किया हैं पुनः सत्ता में आयंगे
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि 2014 में केंद्र में आने व 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद से बीजेपी ने लगातार काम किया है. गरीब और जनकल्याण के लिए जो भी कार्य हो सकता था उसको करने का काम किया है. गरीबों को घर देने से लेकर आयुष्मान योजना तक तमाम सुविधा लोगों को प्रदान की हैं और सबके लिए कार्य किया गया है. बीजेपी के काम के वजह से हम फिर से सत्ता में आएंगे.
सपा ने फूलन देवी को मारा- कौशल किशोर
रायबरेली के ऊंचाहार में फूलन देवी के प्रतिमा लगाने को लेकर जहां सपा प्रदर्शन कर रही हैं वही केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आरोप लगाया कि फूलन देवी की हत्या में सपा के लोग संलिप्त थे और आज चुनाव नजदीक हैं तो उन्हें फूलन देवी की याद आ रही है.
यह भी पढ़ें-