Kaushal Kishore News: केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के लखनऊ स्थित आवास में युवक की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया है. जिस युवक की हत्या हुई है वो मंत्री के बेटे विकास किशोर (Vikas Kishore) का दोस्त विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर खुद मंत्री कौशल किशोर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी घटना हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए.  


बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपने घर में हुई युवक की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी घटना हुई है. ये दुखद घटना है. जो भी दोषी होगा उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. मुझे आज सुबह ही इस घटना की जानकीर मिली तो मैंने पुलिस को फोन किया है. पुलिस सबको ले गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए तभी सच्चाई सामने आ सकेगी. 


हत्या पर क्या बोले कौशल किशोर 


मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "मेरा बेटा कल ही शाम 4:50 की फ्लाइट से दिल्ली चला गया था. उसकी माँ और विधायक भाजपा जया देवी बीमार हैं. विकास अपनी माँ को देखने दिल्ली गया था. उन्होंने कहा कि मृतक विनय मेरे बेटे के समान था वो मेरे परिवार की तरह था. पुलिस मामले की जांच कर रही है इस मालमे में जो भी सच होगा वो सामने आएगा." 


मंत्री के आवास पर युवक की हत्या से हड़कंप


दरअसल आज सुबह तड़के करीब 4.15 बजे मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव है जो कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त है. पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जो उनके बेटे की ही बताई जा रही है. 


खबर के मुताबिक उनके बेटे विकास किशोर के घर में पार्टी रखी गई थी, मृतक विनय श्रीवास्तव भी इस पार्टी में शामिल था. ये पार्टी देर रात तक चली थी. इस बीच सुबह करीब 4.15 मिनट पर विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई. ये गोली किन परिस्थितियों में चली, किसने गोली चलाई इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. युवक के परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है.


डीसीपी ने दी ये जानकारी