Union Minister Kaushal Kishore: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा है कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि 2022 तक सबके पास अपना खुद का घर (Home) हो. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में इस कोशिश को पूरा करने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं. पूरे देश में शहरी विकास मंत्रालय ने एक करोड़ आवास निर्माण के लिए स्वीकृत किये हैं जिसमे से उत्तर प्रदेश में 17 लाख 30 हजार स्वीकृत किये गए हैं.


यूपी में सबसे ज्यादा आवास दिए गए


कौशल किशोर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर 8 लाख 75 हजार घर का निर्माण कर के लोगों को दिया गया हैं. इसके साथ ही आज कोई भी शहर में घर निर्मित करता है तो उसे केंद्र सरकार ढाई लाख की मदद व गांवों में निर्माण करने पर 1 लाख 20 हजार की मदद, 12 हजार शौचालय निर्माण के लिए व 90 दिन के लिए मनरेगा कार्य दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश में लोगों की हर सम्भव मदद को हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.


लोहिया व अंबेडकर के सपने को बीजेपी पूरा कर रही है


उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में सियासी घटनाक्रम भी काफी तेज हो रहे हैं. कौशल किशोर ने सपा व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया का कहना था कि अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो व अम्बेडकर अंतिम व्यक्ति का उत्थान चाहते थे. सपा और बसपा ने कई बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन कभी भी अपने आदर्शों के सपने को पूरा नहीं किया और अब बीजेपी उनके आदर्शों के सपने को पूरा कर रही है.


2022 में बाइसिकिल


वहीं दूसरी तरफ आज लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आती हुई दिख रही है और सपा सरकार बनाएगी. वही सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने भी कहा है कि 2022 में सपा और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होगा.


ये भी पढ़ें: 


मदरसों को सरकारी मदद दिए जाने पर HC ने उठाए सवाल, यूपी सरकार से पूछा- किस अधिकार के तहत दिया जा रहा अनुदान


Ayodhya Ramlila: अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे बड़े सितारे, जानें- कौन निभाएगा रावण और हनुमान का किरदार