UP Politics: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोरखपुर में 10,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग और महोबा में 3500 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी की सड़कें हम अमेरिका जैसी होंगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. उसी तरह यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर भी विश्वस्तरीय होगा.


इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 के समाप्त होते-होते हम उत्तर प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये से सड़क का काम करेंगे और यूपी की सड़के अमेरिका की जैसी होंगी. मैं जो कहता हूं, वो करता भी हूं.वहीं उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा जब-जब अन्याय होता है, तब-तब भगवान का जन्म होता है. ठीक वैसे ही आज उत्तर प्रदेश में सीएम योगी समाज के लिए खतरा बने लोगों के लिए आए हैं. मैं योगी जी के लिए एक बात कहना चाहता हूं. राजा मां-बहनों की रक्षा करने वाला होना चाहिए, राजा दुर्जनों का नाश करने वाला होना चाहिए, राजा सज्जन की रक्षा करने वाला होना चाहिए.


बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद् गीता में उपदेश दिया था कि जब-जब अन्याय बढ़ेगा तब-तब उसका नाश करने वाला आएगा. आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अत्याचारियों का सीएम योगी अपने बुलडोजर से सफाया कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बुंदेलखंड बहुत आगे बढ़ चुका है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, हर-घर-नल और डिफेंस कॉरिडोर यहां के विकास की नई गाथा लिख रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि मां जानकी जिस रास्ते से पहली बार अयोध्या आयीं थी, उस मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है. हमारी जो विरासत हैं, उन्हें सहेजना भी हमारा काम है.


UP Politics: लखनऊ में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप