बलिया, एबीपी गंगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी की योगी सरकार पर तंज कसा है। गडकरी ने यूपी की बसों की खस्ता हालत पर चुटकी ली है। बलिया में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा करने आए गडकरी ने यूपी परिवहन विभाग के बसों की तुलना महाराष्ट्र की बसों से की। गडकरी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की बसें महाराष्ट्र की बसें जैसी नहीं हैं। हमारे नागपुर में 35 एयर कंडीशनर बसें है जो इथेनॉल से चलती हैं और उत्तर प्रदेश की बसें ऐसी हैं जिसमें हॉर्न छोड़कर सब बजता है।'
इसके अलावा गडकरी ने गंगा सफाई को लेकर दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना भी साधा। गडकरी ने कहा कि 1984 में राजीव गांधी ने कहा था कि गंगा की सफाई करेंगे और इसके लिए अभियान भी चलाया, लेकिन पिछले कुम्भ में मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुम्भ में आये थे तो गंगा का पानी इतना गंदा था कि स्नान किए बिना ही वापस चले गए। गडकरी ने आगे कहा कि इस बार प्रियंका गांधी बार-बार गंगा का पानी पी रही थी, लेकिन अगर हम गंगा का पानी निर्मल और अविरल नही करते तो प्रियंका जी आप पानी कैसे पीती और अगर हम इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग नही बनाते तो आप नाव पर बैठ कर कैसे चलतीं।
वीरेंद्र सिंह मस्त के लिए मांगे वोट
नितिन गडकरी ने वीरेंद्र सिंह मस्त के लिए लोगों से वोट की अपील भी की। गडकरी ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, 'आप चिंता मत करिए, वीरेंद्र सिंह के गारंटर के रूप में मैं आया हूं इनके लिए जो बलिया की बुलेट ट्रेन है जिसमे मोदी जी का इंजन लगा हुआ है। मैं अपना करंट देकर ऐसे दौड़ाऊंगा कि जो 50 साल में नही हुआ वो 5 साल में होगा।'