UP News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand) को नेशनल हाईवे की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आगामी 13 मार्च को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) महोबा आ रहे हैं. इस प्रस्तावित दौरे में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे. लगभग 28 सौ करोड़ के 8 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास महोबा के मोदी मैदान से किया जाना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे की तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी मनोज कुमार ने लिया है. पुलिस लाइन स्थित मोदी मैदान में स्टेज और पंडाल का काम चल रहा है तो वही हेलीपैड को व्यवस्थित किए जाने की भी तैयारी हो रही है. मनोज कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम जिम्मेदारी से पूरा करने के निर्देश दिए तो वहीं एआरएम को निर्देश दिए कि बसों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लें. इसके अलावा एआरटीओ को वीआईपी गाड़ियों की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी को ग्राउंड की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है.  पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड की व्यवस्था समेत रोड बनाने और खराब पड़ी लाइटों को सही कराने को कहा गया है. बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइट लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.


कार्यक्रम सफल बनाने के लिए तैयारी जारी
डीएम मनोज कुमार ने मोदी मैदान का जायजा लेते हुए बताया कि आगामी 13 मार्च को देश के केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शाम 4:15 बजे महोबा पहुंचेंगे. उनके साथ सीएम योगी का भी दौरा प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को बेहतर किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था भी लगाई गई है. नितिन गडकरी द्वारा नेशनल हाईवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है.


ये भी पढ़ें -


UP News: '...तो मैं सरकारी कवि हूं', यूपी में बाबा फेम अनामिका जैन अंबर ने क्यों कही ये बात?