नई दिल्ली, अविनाश तिवारी: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 4300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण वर्चुअल तरीके से करेंगे. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण का कार्यक्रम 11:30 बजे होगा. वर्चुअल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
इन प्रोजेक्ट्स को नितिन गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी
- बुलन्दशहर मेरठ फोर लेन एनएच 235, लागत 2407.91 करोड़, लम्बाई 61.91 किलोमीटर.
- गोरखपुर बाइपास (जंगल कौड़िया) एनएच 24 से कालेश्वर एनएच 27 तक फोर लेन, लागत 866 करोड़, लम्बाई 17.66 किलोमीटर.
- बांदा से महोबा कबरई से बांदा खंड एनएच 76 का निर्माण कार्य, लागत 215.16 करोड़, लम्बाई 37 किलोमीटर.
- चित्रकूट से प्रयागराज के अन्तर्गत मऊ से जसरा खंड एनएच 76, लागत 218.94 करोड़, लम्बाई 53.55 किलोमीटर.
- एनएच 91A (234) के चौड़ीकरण इटावा शहर में भरथना चौक से कुदरकोट तक, लागत 262.37 करोड़, लम्बाई 40 किलोमीटर.
- सोनभद्र जिले में एनएच 75 ई एमपी यूपी बार्डर से लेकर झारखंड की सीमा तक सुदृढ़ीकरण, लागत 57.50 करोड़, लम्बाई 65.21 किलोमीटर.
- सोनभद्र जिले में एनएच 75 ई एमपी यूपी बार्डर से लेकर झारखंड की सीमा तक सुदृढ़ीकरण, लागत 29.63 करोड़, लम्बाई 26.81 किलोमीटर
- प्रयागराज में एनएच 135 सी के रामपुर से भडेवरा तक चौड़ीकरण, लागत 76.23 करोड़, लम्बाई 15 किलोमीटर.
- गोरखपुर एनएच 227 ए के सीकरीगंज से गोला तक चौड़ीकरण, लागत 37.52 करोड़, लम्बाई 9 किलोमीटर.
- कुशीनगर में एनएच 730 पर तम्कुहीराज और पडरौना के मध्यम चौड़ीकरण, लागत 69.67 करोड़, लम्बाई 19 किलोमीटर.
यह भी पढ़ें: