UP Politics: एक ओर आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने एक होकर गठबंधन किया, जिसका नाम इंडिया रखा गया. वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान यह गठबंधन टूटने के कगार पर आ गया. जिसका मुख्य कारण समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कलह बताया जा रहा है. वहीं एक ओर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेसी नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं अब बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में उतरते हुए कांग्रेस पर हमला किया है. 


दरअसल इंडिया गठबंधन में इन दिनों कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच हो रही अनबन के बीच जहां दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे को लेकर विवादित टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वहीं सपा प्रमुख मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस की ओर से उतारे गए उम्मीदवार को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को धोखेबाज तक बता दिया.


कांग्रेस पर लगाया देश के बंटवारे का आरोप


फिलहाल इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर देश का बंटवारा करने और देश में नफरत फैलाने के साथ ही लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'अखिलेश जी कांग्रेस को अब समझे हैं, हम लोग तो कांग्रेस को बहुत पहले से समझ रहे हैं. जिसके कारण देश का बटवारा हो गया. जिसके कारण देश में गरीबी बढ़ी और जिसके कारण देश में नफरत का माहौल रहा, देश की शांति, देश की एकता और अखंडता और जनता के विकास से जिस कांग्रेस को कोई मतलब नहीं रहा.'


कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश


नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 'जो लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश लगातार करती रही, उस कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी हमेशा समझती रही है. कभी अखिलेश समझेंगे. कभी लालू जी समझेंगे, कभी नीतीश जी समझेंगे. देश समझ चुका है कुछ लोग विलंब से समझेंगे.' बता दें कि एक ओर जहां बीते दिनों सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच अनबन के साथ जुबानी जंग देखने को मिली वहीं अब दोनों ही ओर से नेताओं का रुख नरम पड़ते नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ेंः 
Azam Khan Case: आजम खान को सताया एनकाउंटर का डर, जेल शिफ्ट होने से पहले किया बड़ा दावा