UP News: उन्नाव से बीजेपी एमएलसी रहे स्वर्गीय अजीत सिंह (Ajit Singh) की 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor) ने कार्यक्रम में पहुंचकर अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी. कौशल किशोर ने अजीत सिंह की पत्नी और उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के साथ जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं को अंगवस्त्र और उपहार देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय मंत्री ने पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस दौरान 30 लोगों ने रक्तदान का महादान किया है.


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर कसा तंज
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बीजेपी पर विधायकों के खरीदने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि CM हेमंत सोरेन का आरोप बिल्कुल गलत है. विधायक सब्जी आलू-तरोई नहीं हैं. जो कोई खरीद सके. वैचारिक विचारधारा से जब लोग टूट जाते हैं तो अपनों का साथ छोड़कर चले जाते हैं. ईमानदार और देश का भला चाहने वाले उनका साथ छोड़ रहे हैं. 


Arvind Giri Death: गोला विधानसभा से पांच बार MLA रहे अरविंद गिरी का निधन, CM योगी ने जताया शोक


नीतिश से नहीं होगा कोई नुकसान
केंद्रीय राज्यमंत्री ने नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बीजेपी का साथ छोड़ने पर कोई नुकसान नहीं होगा. नीतीश राजद का साथ छोड़कर बीजेपी में आये थे तब लालू ने नीतीश को पलटूराम कहा था. नीतीश ने जितनी बार दल बदल किया है. उतनी बार वोट का ग्राफ घटा है. नीतीश से जनता का भरोसा उठ गया है. देश की जनता का भरोसा PM मोदी पर है. देश में गरीब के साथ मोदी सरकार है.


राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी के महंगाई मुद्दे पर PM मोदी कर किये गए बयान को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि राहुल अपने दल के लोगों को संभाल नही पा रहे हैं. उनके दल के लोग उन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं जो कि ईडी उनके ऊपर जांच पड़ताल कर रही है. सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. उससे बचने के लिए लोगों का दिमाग दूसरी तरफ घुमाने का काम कर रहे हैं और लोगों को भटकाने का काम कर रहे हैं. महंगाई के मुद्दे पर जनता जब त्रस्त होगी तो सड़क पर उतर कर आएगी. जनता अभी तक सड़क पर उतर कर नहीं आई है केवल विपक्षी नेता लोग बेवजह का बवंडर कर रहे हैं. खामखा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगाने का काम कर रहे हैं.


UP Weather Update: यूपी में नरम पड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम