Kaushal Kishore News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो की कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. फिलहाल अब इस वारदात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई का कहना है कि यह एक समझी बूझी साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है.


मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव का कहना है कि 'केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर मेरे भाई विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई है. मेरा भाई उनके बेटे विकास किशोर का दोस्त था. जब घटना हुई तो वहां तीन लोग मौजूद थे, लेकिन मैं नहीं था. मुझे नहीं पता कि घटना के वक्त विकास किशोर कहां थे. पुलिस ने मौके से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है'






हत्या के वक्त विकास किशोर वहां पर मौजूद नहीं: विकास श्रीवास्तव


विकास श्रीवास्तव ने अपने भाई की झड़प होने की आशंका जताई है और कहा कि झड़प के बाद उसकी हत्या की गई है. विकास का कहना है कि उसका भाई अक्सर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के साथ रहता था. उसने बताया कि पुलिस ने जिस बंदुक को बरामद किया है वह विकास किशोर की है. इसके साथ ही उसका कहना है कि जिस वक्त हत्या की गई उस समय विकास किशोर वहां पर मौजूद नहीं थे.


सोची समझी साजिश के तहत हत्या


मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई का कहना है कि जब विकास किशोर घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे तो वह अपनी पिस्तौल को अपने साथ क्यों नहीं ले गए. विकास श्रीवास्तव का कहना है कि घटना स्थल पर अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा मौजूद थे.  उसका कहना है कि अगर उसके भाई ने आत्महत्या भी की तो उस वक्त वहां पर मौजूद लोगों ने उसे गोली चलाने से क्यों नहीं रोका. विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके भाई की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है.


इसे भी पढ़ें:
Lucknow News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस