Rahul Gandhi China Remarks: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चीन वाले बयान को लेकर बीजेपी (BJP) चौतरफा कांग्रेस पार्टी पर हमले कर रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने राहुल गांधी के चीनी घुसपैठ को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के आरोप एकदम बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि राहुल हमेशा भारत देश के खिलाफ बोलते रहते हैं. उन्हें ये बताना चाहिए कि चीन (China) की सेना कहां पर घुसी है.


यूपी के उन्नाव में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वो हमेशा ही भारत के खिलाफ बोलते हैं. लद्दाख में कहां चीन की सेना घुसी है, राहुल गांधी को वहां से खड़े होकर बोलना चाहिए. वहीं जातीय जनगणना पर  केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने साफ कहा कि हम जातिवाद के विरोध में हैं. 


इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने तो राहुल गांधी पर ही चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक का आरोप लगाया और कहा कि जब हमारी सेना चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बातचीत करने में व्यस्त थे.


जानें- राहुल गांधी ने चीन पर क्या कहा?


दरअसल, राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं, जहां से रविवार को उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर देश की सियासत एर बार फिर गरमा गई. राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि चीन ने जमीन छीन ली है ये चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई. उन्होंने कहा कि पीएम के दावे में सच्चाई नहीं है. आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं. इस बयान के बाद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.