Rahul Gandhi China Comment: राहुल गांधी के द्वारा चीन के मुद्दे पर बयान को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने उन पर पलटवार किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चीन द्वारा जमीन पर कब्जा करने के राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा भारत देश के खिलाफ बोलते हैं. उन्होंने सवाल किया कि लद्दाख़ में कहां चीन की सेना घुसी है, वहां से खड़े होकर राहुल गांधी को बोलना चाहिए. कौशल किशोर प्रसिद्ध आल्हा गायक स्व. लल्लू बाजपेयी के स्मृति दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. 


इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है. कौशल किशोर ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने अपने शासनकाल में में केवल एक लाख से अधिक कब्रिस्तान बनाएं. लोगों को आवास देने का काम नहीं किया. कौशल किशोर ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने बिजली के कनेक्शन दिए और बिजली भी देने का काम कर रही है. वहीं जातीय जनगणना को लेकर कहा कि यह सरकार के निर्णय लेने का काम है. हम जातिवाद के विरोध में हैं. हम जाति विहीन, शोषण विहीन समाज की स्थापना पर विश्वास करते हैं, जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चाहते थे, वह योगी जी और मोदी जी कर रहे हैं.


बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर उन्नाव के बीघापुर के नारायणदास खेड़ा में जन्मे प्रसिद् आल्हा गायक स्व लल्लू बाजपेयी के स्मृति दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री का आयोजकों ने स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने आल्हा गायक स्व लल्लू बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान कर बीजेपी को जनता का हितैषी बताया है. इसके अलावा  केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विपक्षी नेताओं पर सियासी हमले करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- 'उन्हें लाइलाज बीमारी है, जिससे...'