Sanjeev Baliyan Convoy Attacked News: केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी डॉक्टर संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर हमला हुआ है. कई गाड़ियों पर पथराव किया गया है. संजीव बालियान एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान लोग उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. संजीव बालियान के ऊपर खतौली विधानसभा के मढ़ करीमपुर गांव में हमला हुआ.


मढ करीमपुर, गांव में घुसते ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया, कहासुनी के बाद उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस दौरान तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए. वहीं घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और मंत्री संजीव बालियान को सकुशल बाहर निकाला गया. इस दौरान लोगों ने खूब हंगामा भी किया और जनसभा में मौजूद लोग अचानक गाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे.  


एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने क्या कहा? 


केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी डॉक्टर संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर हमले को लेकर मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि आज यानी शनिवार (30 मार्च) की शाम करीब 8.30 बजे थाना क्षेत्र खतौली के गांव में मढ़ करीमपुर से पथराव की सूचना प्राप्त हुई. जिसपर तुरंत थाना प्रभारी खतौली फोर्स लेकर पहुंचे और इसके बाद क्षेत्रअधिकार खतौली और मैं,सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. यहां गांव में पहुंचकर जानकारी ली तो ये पता चला कि आज शाम को गांव में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान की तरफ से एक जनसभा की जा रही थी.


इस जनसभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से पहले नारेबाजी की गई, फिर उसके बाद बाहर खड़ी गाड़ियों के काफिले पर पथराव किया गया. उनमें से कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हैं. वर्तमान में गांव में पुलिस मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है और कोई कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है. इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.


मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी पर हमला


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. बीजेपी ने संजीव बालियान का मुजफ्फरनगर से टिकट फाइनल किया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. 


यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे, वहीं मुजफ्फरनगर में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसको लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान जनता को संबोधित करने के लिए खतौली के एक गांव में गए थे. जहां वे जनता को संबोधित कर रहे थे. इस जनसभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से पहले नारेबाजी की गई, फिर उसके बाद बाहर खड़ी गाड़ियों के काफिले पर पथराव किया गया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी की रणभूमि से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, मंच पर होगा NDA का कुनबा