Firozabad News: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आज फिरोजाबाद के टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया. फिरोजाबाद पहुंचे एसपी सिंह बघेल ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक है और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने का कार्य कर रही है.
इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाए जा रहे हैं. इससे प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. पब्लिक हेल्थ यूनिट में सभी प्रकार के जांचों की सुविधा भी उपलब्ध होंगी. उन्होंने चिकित्सकों की तारीफ करते हुए कहा कि चिकित्सक किसी भी रोगी को 100% ठीक करने का प्रयास करते हैं .
औरंगजेब क्रुरतम शासक था- एसपी सिंह बघेल
एसपी सिंह बघेल ने अबू आजमी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब का एक पक्ष मुसलमान के लिए आदर्शवादी शासक हो सकता है, लेकिन घटिया शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उसका दूसरा पक्ष है कि वह बहुत क्रूरतम शासकों में से एक शासन रहा है. उसके कार्यकाल के दौरान गुरु तेग बहादुर की निर्मम हत्या का मामला हो या फिर तलवार की नोंक पर जबरन धर्मांतरण के मामले में यह बताते हैं कि वह क्रूरतम सोच का शासक था.
वह हिंदुओं से नफरत करता था. अगर आपने छावा मूवी देखी है तो आपको पता चलेगा कि वह शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज से कितनी नफरत करता था और कितना अत्याचार उसने किया है. औरंगजेब के कार्यकाल में धर्म के ऊपर जजिया जैसे कर भी लगाए गए. जो उसकी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व सांसद के पोते ने IT कंपनी में घुसकर की फायरिंग, एक का पिस्तौल की बट सिर फोड़ा