(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का दावा- मिथक तोड़ते हुए उत्तराखंड में सरकार बनाएगी बीजेपी
Uttarakhand Assembly Election: प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.
Uttarakhand Election 2022: केंद्रीय खान व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी. प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद चुनाव सह प्रभारी, आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी के साथ पहली बार आए जोशी ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में उन्हें पूरे मनोयोग से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए जुटने को कहा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहे.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने का मिथक तोड़ते हुए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी. जोशी ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी को अपने बूथ को मजबूत करने पर जोर देना है और केंद्र व प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाना है. उन्होंने जिला प्रभारियों को अपने जिले के मंडलों, शक्तिकेंद्रों और बूथों में निरंतर प्रवास करने और कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद बनाए रखने का भी निर्देश दिया.
कांग्रेस सरकारों में घोटालों की एक श्रृंखला सी बन गयी थी- जोशी
जोशी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में उस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, उसी प्रकार प्रदेश की साढ़े चार साल की सरकार ने बेहद ईमानदारी से जनहित के कार्य किये हैं और उस पर कोई आरोप नहीं लगा. उन्होंने कहा कि जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में घोटालों की एक श्रृंखला सी बन गयी थी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश में पुन: भारी बहुमत से पार्टी की सरकार बनेगी.
इससे पहले, जोशी और प्रदेश चुनाव सह प्रभारियों के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने उनकी अगवानी की. बाद में देहरादून पहुंचने तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर पार्टी के केंद्रीय नेताओं का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-