लखनऊ: राजनाथ सिंह ने 51 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, दिसंबर तक पूरे होंगे काम
लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें महानगर को टॉप तीन स्वच्छ शहरों में लाना है. उन्होंने कहा हाल ही में दो फ्लाईओवर की शुरुआत की गई. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को 176 परियोजनाओं की शरुआत की.
लखनऊ. केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने राजधानी को 51 करोड़ से अधिक की 176 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. राजनाथ सिंह ने वर्चुअली लखनऊ नगर निगम की 176 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर तक ये परियोजनाएं पूरी करने का लक्ष्य है. इन परियोजनाओं में सड़कों, इंटरलॉकिंग, नाली से जुड़े निर्माण कार्य हैं.
दो फ्लाई ओवर की शुरुआत हुई
राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में लखनऊ में दो नए फ्लाईओवर की शुरुआत हुई है. दिसंबर तक हैदरगंज तिराहे से बन रहे करीब ढाई किलोमीटर लंबे पुल को शुरु करने का लक्ष्य है. इसका 90 फीसदी काम हो चुका है. इसके अलावा किसान पथ भी दिसंबर तक चलने लगेगा. उन्होंने कहा कि 1800 करोड़ से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के टर्मिनस का काम हो रहा.
लखनऊ को टॉप 3 स्वच्छ शहरों में लाना है
2053 करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट काम चल रहा. लखनऊ को देश के टॉप 3 स्वच्छ शहरों में लाना है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वो प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो परिवर्तन चौक के पास वाल्मीकि समाज के लिए कम्युनिटी सेन्टर की घोषणा की थी लेकिन सरकारें बदली और वो काम हुआ नहीं. उन्होंने मेयर संयुक्ता भाटिया से इस काम को आगे बढ़ाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: छात्रों को स्कूल वापस लाने की जद्दोजहद में निजी स्कूल, अभिभावकों को सता रहा है इस बात का डर