Uttarakhand News: उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, आरक्षण की मांग पर कही ये बात
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रामदास अठावले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछ रहा है.
Union Minister Ramdas Athawale Uttarakhand Visit: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी पीछे नहीं आगे रहती है. बीएमसी चुनाव हो या आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी और हमारी पार्टी मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता में आयेंगे. बीजापुर गेस्ट हाउस में केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रीय योजनाओं पर अहम निर्देश दिए.
केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में देश के लोग उठा रहे हैं. उत्तराखंड में भी 29 लाख से अधिक जनधन खाते खुल चुके हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का भी लोग बड़ी संख्या में फायदा उठा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना का अभी तक 5 लाख 14 हजार लोगों को लाभ मिला है.
Chamoli Rain: उत्तराखंड के चमोली में बारिश ने थामी रफ्तार, नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें हुईं बंद
राज्य की तरफ से आरक्षण की मांग पर कही ये बात
देश की जनसंख्या के 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग मेरे मंत्रालय से जुड़े हुए हैं. मेरे मंत्रालय का 1 लाख 42 हजार 365 करोड़ बजट है. हमारा प्रयास है शिड्यूल कास्ट का कोई लड़का लड़की शिक्षा से वंचित न रहे. उत्तराखंड सरकार ने जिन जातियों को शिड्यूल कास्ट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है, उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. राज्य की तरफ से आरक्षण की मांग पर केंद्र की समिति बैठक करती है. लोक सभा और राज्य सभा में प्रस्ताव आएगा, फिर राष्ट्रपति अपना निर्णय देते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है उनके मंत्रालय से जुड़ी योजना में मदद की जायेगी.
UP News: सीएम योगी के लिए 6 और 11 साल के साईं ब्रदर्स ने गाया बधाई गीत, गिनाई सौ दिन की उपलब्धियां