Uttarakhand News: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाना लक्ष्य, केंद्रीय मंत्री ने कहा 2022 तक पूरा करेंगे काम
Jal Jeevan Mission in Uttarakhand: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिन के उत्तराखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की.
Union Minister Prahlad Patel in Dehradun: केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की. इसके साथ ही ऋषिकेश- हरिद्वार में सीवर लाइन एक प्रोजेक्ट को लेकर भी जानकारी हासिल की. दो दिवसीय प्रवास के दौरान कामों की समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री हिमालयी राज्यों के प्रवास पर हैं, जहां वह केंद्र और राज्य सरकार के कामों की समीक्षा कर रहे हैं.
हर घर जल पहुंचाना लक्ष्य
उन्होंने बताया कि, जल जीवन मिशन कार्यक्रम 15 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था और जिसका लक्ष्य 2022 तक रखा गया है. इसके माध्यम से हर घर जल पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान 45 फ़ीसदी घरों तक पानी पहुंचाया जा चुका है,और बाकी लक्ष्य भी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
उत्तराखंड खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर
स्वच्छता मिशन को लेकर भी प्रह्लाद पटेल ने बताया कि, उत्तराखंड खुले में शौच से मुक्त होने की ओर अग्रसर है, और 2022 के अंत तक यह लक्ष्य उत्तराखंड में पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही जल शक्ति मंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में जल शक्ति अभियान के तहत चलने वाले कार्यक्रमों को रोका न जाए, और उन्होंने कहा कि, निर्वाचन आयोग को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा कि, इस काम की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में न लगाया जाए, ताकि जल शक्ति मिशन के तहत जो काम उत्तराखंड में चल रहे हैं उनको वक्त पर पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें.
Manish Gupta Death Case: फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम की राशि 25 हजार से एक लाख की गई, तलाश तेज