UP News: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) का बड़ा बयान कानपुर (Kanpur) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बहरूपिया बताया हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम मूर्ख हैं जो कांग्रेस का वोट बैंक बन जाते हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश के दिन लद गए हैं.
लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने ओडिशा हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उनका कहना है कि जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनके साथ पूरी पार्टी की संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी की विदेश यात्रा में दिए जा रहे बयानों पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश यात्रा में हैं और मुस्लिम लीग को धर्म निरपेक्ष पार्टी बताना उनके इग्नोरेंस को दर्शाता है.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुस्लिम लीग के नाम में ही "मुस्लिम" जुड़ा है और नाम से ही सब स्पष्ट है. राहुल गांधी को समझ नहीं है और ये बयान उनके इंटेलिजेंस लेवल को दिखाता है. मुस्लिम लीग एक कट्टरपंथी पार्टी है. इन लोगों ने देश का विभाजन करवाया और आजादी के बाद भी यही रह गए. इन लोगों ने देश के बंटवारे की मांग की, मुस्लिम लीग का दिल और दिमाग वही है. कांग्रेस पार्टी के लोग मुस्लिमों को एक वोट बैंक बनाकर रखते हैं और ये लोग मूर्ख हैं जो वोट बैंक बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने हमला करते हुए कहा कि विदेश दौरे पर राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं. ये शर्मनाक बात है."
आरके सिंह ने कहा, "ऐसा इसलिए होता है क्योंकि राहुल को यहां कोई मंच नहीं मिलता है और विदेश में इसीलिए वो ऐसा बोलते हैं. जहां 100-200 लोग ही मिलते हैं और वहां ऊल जलूल बयान दे देते हैं. कभी किसी दूसरे नेता को ऐसा बयान देते हुए नहीं देखा गया. राहुल और कांग्रेस देश की बुराई करते हैं, ये कैसे लोग हैं जिन्हें देश पर गर्व नहीं है. इन लोगों के लिए नई बात नहीं है इन लोगों ने भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति को नीचे दिखाया है. राहुल गांधी कभी जनेऊ पहन लेते हैं तो कभी टोपी पहनते हैं.
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि 24 में से 23 घंटे वो टोपी ही पहने रहते हैं. राहुल गांधी बहरूपिया हैं और अब उन्हें समझना चाहिए कि परिवार की पॉलिटिक्स खत्म हो गई है." सपा मुखिया अखिलेश यादव के फील्ड पर उतरकर बैठक करने और पटना जाने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पटना जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सपा उनके पिताजी ने पार्टी खड़ी है, सपा मुलायम सिंह यादव की पार्टी है. इससे कुछ भी नहीं होगा, उनके दिन लद गए हैं.