UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज एक दिवसीय कार्यक्रम में आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव द्वारा विजय रथ यात्रा पर रोक लगाए जाने बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास पर विश्वास रखती है, मुझे लग रहा है की जिन्हें रोकने की आदत है उन्हें वही दिखाई पड़ रहा है. यह वही लोग हैं जिन्होंने कांवड़ यात्रा में रोक लगाई, मंदिरों में लाउड स्पीकर लगाने से रोक लगाई. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के कार्यक्रम में आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल होता है. पीएम के कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार वहां कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता, बड़ा से बड़ा कार्यक्रम निरस्त होता है, वह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उन्हें खुद ही सेन्स रखना चाहिए कि पीएम उद्घाटन कर रहे हैं उसी रोड से आप यात्रा निकाल रहे हो यह संभव कैसे हो सकता है, इसका मतलब की अखिलेश को प्रोटोकॉल का विवेक नहीं है.


जो कमियां खुद में है वह दूसरे में नजर आती है


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव द्वारा एक्सप्रेस वे के निर्माण पर उठाये गए सवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया वह पहले ही ध्वस्त हो गया था, जो कमियां खुद में थी वह कमियां दूसरे में नजर आती है. वहीँ उन्होंने अखिलेश द्वारा एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी को हटाए जाने पर उठाये गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की किस कारण से हटाया गया कारण तो कोई न कोई रहा होगा, हो सकता है की उन्हें तेज काम और अच्छा काम करना हो और राम मंदिर जल्दी तैयार कराना हो इसलिए काम दिया गया हो, उनको लग रहा है की 2022 तक राम मंदिर में कोई काम ही न हो, कांग्रेस के कपिल सिब्बल कहते थे इसमें सुनवाई न हो, सबको पीड़ा हो रही है की अब राम मंदिर बन रहा है अब दिखावे में सभी लोग राम मंदिर जा रहे हैं.


प्रियंका राजस्थान में निकाले प्रतिज्ञा यात्रा


केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिज्ञा यात्रा निकालनी है तो राजस्थान में निकाले वहां जिस तरीके से किसानो के ऊपर लाठी चार्ज किया गया दलित का उत्पीड़न व हत्या की गई, जिस तरह से वहां जबरन धर्मांतरण हो रहा है वहां लोग पलायन करने को मजबूर हैं तो कम से कम राजस्थान में एक यात्रा निकाल ले यूपी में ऐसा तो कुछ नहीं हो रहा. कांग्रेस चुनाव अकेले लड़े या मिलकर लड़े बीजेपी इस बार भी सरकार बनाएगी और उसकी सीट 300 से ज्यादा आएगी.


यह भी पढ़ें:


Purvanchal Express: 10 की जगह 3.5 घंटे में लखनऊ-गाजीपुर का सफर, जुड़ेंगे 9 जिले... जानें कैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस से बदलेगी क्षेत्र की तकदीर


Ghaziabad: थूक लगाकर रोटी बनाते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार