UP Election 2022: बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा आरोप- सपा का झंडा लेकर आतंकवादी...
UP Elections: निरंजन ज्योति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो भी काम हुए हैं वह कभी नहीं हुआ. मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 2012 से 2017 तक क्या हुआ. यह प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है.
UP Assembly Election 2022: यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी इस बार यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने प्रियंका वाड्रा द्वारा जेल में बंद खुशी दुबे की मां को टिकट देने की पेशकश के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनकी विचारधारा है कि वे किनको टिकट दे रही हैं. हमें इससे कोई मतलब नहीं. उनके प्रत्याशी कितने देर टिकेंगे यह तो प्रियंका ही समझेंगी.
मथुरा वृंदावन में तेजी से काम हुआ- साध्वी
बीजेपी नेता ने मथुरा सीट से कांग्रेस ने प्रदीप माथुर को कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने अपना प्रत्याशी बनाया है के सवाल पर कहा कि, मेरा इतना कहना है कि किसी भी दल का व्यक्ति हो जो चुनाव लड़ता है वह सोचता है की मैं हाइलाइट हो जाउं लेकिन जब आप मथुरा वृंदावन जाएंगे तो देखेंगे कि पर्यटन के क्षेत्र में वहां बहुत तेज गति से काम हो रहा है. मेरा तो मानना है कि जनता निष्पक्ष होकर विचार करेगी.
सपा का झंडा लगाकर आतंकी घुस जाते थे- साध्वी
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो भी काम हुए हैं वह कभी नहीं हुआ. मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 2012 से 2017 तक क्या हुआ. यह प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है. चाहे बनारस में हो चाहे प्रयागराज में हो चाहे मुजफ्फरनगर में हो चाहे हापुड़ में हो कितने दंगे हुए हुए. यहां तक कि सपा की सरकार में सपा का झंडा लगाकार अयोध्या में आतंकवादी तक घुस जाते हैं. मैं विधानसभा की सदस्य थी तो लोग मुजफ्फरनगर से पलायन करते थे और टेंट के नीचे घुसे हुए थे. वहां के लोग आज ह्रदय पर हाथ रखकर सोचेंगे कि सपा को कभी वोट नहीं दे सकते.
हमारी सरकार फिर बनेगी- साध्वी
निरंजन ज्योति ने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन लोगों ने सिर्फ सैफई का विकास किया. एक ने पार्कों में पैसा लगाया. हमने गांव के गरीबों को घर दिया और उन्होंने हाथी खड़े किए. हमने गरीब के घर में लाइट , शौचालय और गैस दिया. उन्होंने कहा, जिन लोगों ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों के नाम पर वोट लिया उन लोगों ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. हमारी सरकार फिर बनेगी और एक बार फिर से विकास का रथ दौड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: जाट वोटर्स को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा दावा, किसान आंदोलन को लेकर किया ये एलान