UP News: बीजेपी सांसद और केन्द्रीयमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti)अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर (Fatehpur) पहुंची, जहां उन्होंने जनपद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपद में आयोजित तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य विपक्षी दलों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दिए गए बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तिरंगे को लेकर राजनीति होना ठीक नहीं है. 


राहुल गांधी पर साधा निशाना


साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई तिरंगे को लेकर राजनीति कर रहा है तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता है. तिरंगा हमारा, यह तुम्हारा नहीं, तिरंगा राष्ट्र का है गौरव का प्रतीक है, व्यक्तिगत तुम्हारा झंडा अलग है संघ का झंडा अलग है, पार्टी का झंडा अलग है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों की जमीन खिसक रही है इसलिए उनमें बौखलाहट देखने को मिल रही है. जब घर में खाने में कुछ खाने को नहीं होता तो हर बर्तन में हाथ डालता है वहीं स्थिति कांग्रेस की हो गई है.


सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर उठाए सवाल


केन्द्रीय मंत्री ने हेराल्ड मामले में हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि ये जांच का विषय है, अगर कोई गड़बड़ नहीं है तो जांच से घबराना नहीं चाहिए. अगर कुछ किया है तो चोर की दाढ़ी में तिनका. वहीं उन्होंने सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर भी हमला किया और कहा कि राष्ट्रीय विचारधारा, दल से ऊपर होती है. प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राष्ट्र ध्वज होना चाहिए, घर के अंदर भी लगना चाहिए , घर के बाहर भी लगाना चाहिए, राष्ट्रीय ध्वज से समझौता नहीं हो सकता.


उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा जब राष्ट्र है तभी है न. बाहर जाते हैं तो तिरंगे को लेकर जाते हैं, कोई किसी भी पार्टी की विचारधारा के हो अगर कोई खिलाड़ी जीतता है तो राष्ट्र ध्वज ही लहराता है, मुझे लगता है जाति, मजहब व पार्टी से बड़ा तिरंगा है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: आजम खान के बेटे ने सपा के प्रवक्ता को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी


UP Politics: 'यूपी में कांग्रेस से बड़ी पार्टी सुभासपा', ओपी राजभर के बेटे अरुण का बड़ा दावा