किसान आंदोलन के मंच पर किसान कम राजनीतिक लोग ज्यादा हैं: संजीव बालयान
मेरठ में बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इस बजट में किसानों के लिये ज्यादा प्रावधान किये गये हैं. उन्होंने किसान आंदोलन पर निशाना साधेते हुये कहा कि, इस मंच पर राजनीतिक लोग ज्यादा दिखाई दे रहे हैं.
मेरठ: किसान आंदोलन के मंच पर अब किसान कम है और राजनीतिक लोग ज्यादा दिखाई देते हैं. जो लोग नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से कभी लड़ नहीं पाए, वे किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं. केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने ये टिप्पणी की है.
केंद्रीय बजट की तारीफ की
दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मेरठ में हर्मन सिटी स्थित बीजेपी के कार्यालय में बजट के विषय में जानकारी देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में बजट लाना काफी कठिन काम था. बावजूद इसके सरकार ने हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हुए बजट तैयार किया है. जिसमें कृषि क्षेत्र, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
बजट में किसानों के लिये अधिक प्रावधान
उन्होंने दावा किया कि सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत काम कर रही है. जिसके चलते देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर बजट को दो लाख करोड़ का किया गया है. मेरठ के लिए मेरठ पानीपत रेलवे लाइन प्रोजेक्ट शामिल किया गया है. उन्होंने दावा किया कि हस्तिनापुर भी इसमें शामिल होगा. किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बजट में किसानों के लिए पहले से अधिक प्रावधान बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें.
हुनर हाट को लेकर लखनऊ में जबरदस्त उत्साह, तीन दिन के लिये और बढ़ाया गया कार्यक्रम