UP News: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बलियान का निशाना, कहा- हिसाब देना पड़ेगा
Sanjeev Balyan In Sambhal: केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब पूछताछ का समय आया तो जवाब तो देना ही पड़ेगा.
Sanjeev Balyan On Rahul Gandhi: यूपी के संभल (Sambhal) में बीजेपी (BJP) द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) और बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह (Bhola Singh) पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं के बारे में बताया और सरकारी अफसरों को कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने को लेकर चेतावनी दी. इस दौरान वो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर भी हमलावर दिखाई दिए और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ को लेकर कहा कि अब हिसाब देने का समय आ गया है तो हिसाब देना ही पड़ेगा.
संजीव बालियान ने दी चेतावनी
गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान सरकारी अफसरों द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की चेतावनी दी. उन्होंने खुले मंच से कहा कि सरकारी सिस्टम में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए, ये बात सभी लोग कान खोल कर सुन लें. भले ही हमारे यहां पर सांसद विधायक कम हो लेकिन हमारी टीम बहुत मजबूत है. कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि अफसर मनमानी करते हैं इसे सुधारने का काम सरकारी सिस्टम करें. उन्होंने कहा कि मैं यहां दो बार आ चुका हूं तीसरी बार आने पर पूरी रिपोर्ट लूंगा.
UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बयान
संजीव बालियान यहां राहुल गांधी पर भी हमला बोला और ईडी से पूछताछ पर कहा कि ईडी का काम पूछताछ करने का होता है. राहुल गांधी उसका जवाब दें और कोई गड़बड़ है तो कार्रवाई भी की होगी. हजारों करोड़ की संपत्ति ये नेता खा रहे हैं. अब हिसाब देने का समय आया है तो हिसाब तो देना पड़ेगा. वही मंत्री ने कहा कि पहले घोटाले करो और जब सरकार नहीं आती तो हमारे ऊपर दमन हो रहा है ये बात कहो. यह बहुत अच्छी बात है लेकिन हिसाब तो लिया जाएगा.
समाजवादी पार्टी पर भी बोला हमला
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में सभी को भयमुक्त शासन और सभी वर्गों को आवास देने का काम देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. जबकि समाजवादी पार्टी जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगती है और अगर धर्म और जाति के नाम पर वोट देना बंद कर दिया जाए तो तो सपा एक वोट भी नहीं ढूंढ पाएगी. ये लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट ले रहे हैं आजादी के इतने साल बाद यदि काम किया होता तो आज मकान बनाकर देने की जरूरत पीएम मोदी को नहीं पड़ रही होती.
परिवारवाद को लेकर अखिलेश पर निशाना
इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर सपा और आरएलडी पर निशाना साधा और कहा कि यहां कोई रिजर्वेशन नहीं है कि नेताओं का बेटा ही नेता बनेगा और इसलिए अब इन लोगों को मुर्गी फार्म खोल लेना चाहिए. क्योंकि यहां अब दाल गलने वाली नही हैं. परिवारवाद की राजनीति के खात्मे का प्रण लेकर पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं. इस देश में गरीब का बच्चा सांसद, विधायक और इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. ये लोग बताएं कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी क्या क्वालिफिकेशन थी. वो बस मुलायम सिंह यादव का बेटा था. अखिलेश यादव सहित देश के बड़े-बड़े नेताओं को मुर्गी फार्म या डेरी को लेनी चाहिए क्योंकि यहां अब दाल गलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें-