Union Minister Sanjeev Balyan Cast His Vote: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं कि लाइन लगना शुरू हो गया. इस बीच केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने भी मुजफ्फरनगर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया वो सुबह-सुबह की वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंच गए और अपने मत का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर अपनी सरकार के काम गिनाए.
संजीव बालियान ने गिनाए सरकार के काम
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में अपने मत का प्रयोग किया. इस मौके पर उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए संजीव बालियान ने बताया कि सरकार अच्छे काम और अच्छी सड़कों पर बनती है. इसके साथी ही उन्होंने अपनी सरकार के काम भी गिनाए. संजीव बालियान ने कहा कि "सरकार किन मुद्दों पर बनती है. अच्छा काम, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं. हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी"
योगी ने भी शेयर किया वीडियो
इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एक वीडियो जारी करके सभी को वोट डालने की अपील की और अपनी सरकार के काम गिनाए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में अभूतपूर्व काम हुए हैं अगर इस बार चूके तो 5 साल की मेहनत बेकार हो जाएगी और यूपी को केरल और बंगाल बनने में ज्यादा देर नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Adityanath: जानिए- Ajay Singh Bisht से संन्यासी, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने तक की पूरी कहानी
UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह?