Mathura News: केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मथुरा के छाता विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि, काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है, मथुरा में भी अब विकास की बारी है. मंत्री ने कहा कि मथुरा में भी अब कुछ बड़ा हो जिसे दुनिया देखने के लिए आए. उन्होंने लोगों से कहा कि एयरपोर्ट आपके पास बन रहा है, ताजमहल देखने के लिए लोग आगरा चले जाएंगे लेकिन जिन लोगों की धर्म में आस्था है जो भगवान श्री कृष्ण और राम का नाम लेकर बड़े हुए हैं वे मथुरा आएंगे.
बालियान ने कहा कि हम ही नहीं पूरी दुनिया मथुरा आएगी. उन्होंने कहा मैं अमेरिका रहा वहां भी मैंने हरे राम हरे कृष्ण सुना. मंत्री ने कहा कि भगवान राम का मंदिर तो बन गया लेकिन अब भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि में कुछ बड़ा होने की जरूरत है, हमारा हिस्सा बचा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव ने तंज कसा है कि आखिरी समय में गंगा मां बुलाती हैं. इसपर उन्होंने कहा कि यह उनकी हताशा का परिणाम है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बात कही. मेरे हिसाब से वे (अखिलेश यादव) पूरी तरह हताश हो चुके हैं.
संजीव बालियान से जब पूछा गया कि 2022 को लेकर जाटों की क्या स्थिति रहेगी तो उन्होंने कहा कि अभी तक स्थिति ठीक रही है आगे भी ठीक रहेगी. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2022 में भाजपा की ही सरकार बनेगी. मंत्री ने आवारा पशुओं से किसानों को होने वाली परेशानी पर कहा कि इससे तो हम भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसका अभी पूरी तरह हल नहीं हो पाया है लेकिन हम भविष्य में इसका हल करेंगे.
ये भी पढ़ें:
'पलक झपकते ही विरोधी को 'क्लीन बोल्ड' कर सकते हैं', पुष्कर सिंह धामी को लेकर बोले राजनाथ सिंह
Punjab News: डिप्टी सीएम सुखविंदर रंघावा को लेकर सुखबीर बादल के विवादित बोल, किया यह दावा