बरेली, अनूप कुमार मिश्रा: कोरोना काल में जहां एक ओर लोग वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं, तो वहीं बात अगर देशभक्ति की करें तो उसमें कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. शनिवार को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने फहरा कर इसका उद्घाटन किया. समारोह में बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.


खुद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह से जुड़े. इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि यह बरेली शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन वैसे भी अपनी सेल्फी प्वाइंट के लिए जाना जाता है. जल्द ही बरेली को कटघर पर भी श्मशान भूमि के पास सब-वे की सौगात मिलेगी, इसके साथ ही साथ आईवीआरआई का ओवर ब्रिज भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.



संतोष गंगवार ने कहा कि दक्षिण के लिए चलने वाली ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. इसका अनुरोध खुद रेल राज्य मंत्री से किया है. इस मौके पर शहर विधायक डॉ अरुण कुमार उनके साथ मौजूद थे. उनका कहना था कि इस झंडे के लगने से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की इज्जत बढ़ गई है.


यह भी पढ़ें:



Independence Day: सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


Independence Day: क्रांतिकारियों के बलिदान का गवाह है प्रयागराज का फांसी इमली, आज बदहाली का शिकार