अमेठी, एबीपी गंगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में चुनौती दे रहीं भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति पिछले पांच साल में 56 लाख रुपये तक बढ़ी है। स्मृति के पास साल 2014 में 04 करोड़ 14 लाख 98 हजार 621 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। वह अब बढ़कर चार करोड़ 71 लाख 01 हजार 948 रुपये हो गई है। स्मृति के पति जुबिन ईरानी के पास 04 करोड़ 67 लाख 57 हजार 814 रुपये हैं। स्मृति के बेटे और बेटी भी लखपति हैं। स्मृति ईरानी ने ये सारी जानकारी नामांकन पत्र भरने के दौरान चुनाव आयोग को दी।


स्मृति ने दी ये जानकारी
स्मृति ईरानी के बैंक में इस वक्त 89 लाख 77 हजार 40 रुपये हैं। जो कि 2014 में 35 लाख 49 हजार 460 रुपये थे। पति जुबिन के पास बैंक बैलेंस में 01 करोड़ 26 लाख 21 हजार 827 रुपये हैं, जो पांच साल पहले 01 करोड़ 88 लाख 15 हजार 77 रुपये थे।


कर्ज से मुक्त हुए स्मृति व जुबिन
2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ने नामांकन पत्र में बताया था कि उन 70 हजार तो उनके पति जुबिन ईरानी पर 1.75 करोड़ रुपये का कर्ज था। इस बार स्मृति ने कोई कर्ज नहीं होने की बात कही है। कर्ज के अलावा स्मृति ईरानी पर कोई केस भी दर्ज नहीं है।