लखनऊ: गांधी परिवार के अभेद्य किले अमेठी को भेदने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की नजरें अब रायबरेली पर टिक चुकी है. यही कारण है कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचकर न केवल पंचायत भवनों का लोकार्पण किया बल्कि गांधी परिवार पर अमेठी की जनता के जमीनों को कब्जाने का गंभीर आरोप भी लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने को पहला सांसद भी बताया जो अमेठी में जनता के बीच अपना आवास बना रहा है. इसके साथ ही मंच से रायबरेली के डीएम को विकास कार्य समय पर कराने का बार-बार धन्यवाद भी केंद्रीय मंत्री ने दिया. लेकिन बेतहासा बढ़ते पेट्रोल के दाम पर कुछ भी बोलने से कन्नी काटती नजर आई.
रायबरेली जनपद के सलोन विधानसभा के गोपालपुर में पंचायत भवनों का लोकार्पण करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह भी पहुंचे थे. वहां पंचायत भवनों के लोकार्पण करने के बाद सुमित ईरानी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दूसरों के कल्याण की बात करने वाले गांधी परिवार ने अमेठी की जनता की जमीन अपने कब्जे में कर ली है. अगर प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी अमेठी की जनता की जमीन छोड़ दें तो हम सब पर बड़ा एहसान होगा.
जनता के बीच घर
ईरानी ने कहा 'मुझे अमेठी की जनता के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं पहली सांसद हूं जो जनता के बीच अपना घर बनाकर रहने जा रही हूं. वह घर मेरा नहीं बल्कि आप सब लोगों का है. जब उस घर का भूमि पूजन होगा तो मैं आप सभी लोगों को तहे दिल से आमंत्रित करूंगी.' गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद से अमेठी के कई गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंच पाई थी, जबकि वहां की जनता ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं. लेकिन जब अमेठी की जनता ने वहां के सांसद को हटाया और बीजेपी को आशीर्वाद दिया तो उन सभी गांवों में बिजली पहुंच गई, जहां नहीं पहुंची थी.'
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह के सामने स्थानीय विधायक दल बहादुर कोरी का दर्द छलक उठा. उन्होंने एक सड़क को लेकर जिला प्रशासन को साफ-साफ चुनौती दे दी. उनका कहना है कि अगर उस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द न कराया गया तो फिर आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार रहूंगा. जिसके बाद खुले मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से समस्या का तत्काल निराकरण करने का आग्रह किया. सलोन विधानसभा के विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की बार-बार प्रशंसा की. श्रीमती ईरानी ने कहा सलोन में 171 सामुदायिक शौचालय तब बने जब आप ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया.
अमेठी को फतह करने के बाद बीजेपी की नजरें अब रायबरेली पर टिकी हुई है. तभी पड़ोसी सांसद स्मृति ईरानी लगातार अमेठी क्षेत्र में अपनी सक्रियता तो बनाए ही हुए हैं. साथ ही रायबरेली जनपद के सलोन विधानसभा जो अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आता है, में भी पूरी सक्रियता के साथ जुटी हुई हैं और संदेश देना चाहती हैं कि जो काम अभी तक कांग्रेस नहीं कर पाई है, वह बीजेपी करके दिखाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
डेपसांग प्लेन में डिसइंगेजमेंट आसान नहीं, इन वजहों से भारत-चीन के बीच अटक सकता है बड़ा पेंच