अमेठी, एबीपी गंगा। केंद्रीय बाल एवं महिला कल्याण व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके तहत वे कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।


समीक्षा बैठक के बाद स्मृति ईरानी यहां आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज गर्व का क्षण है। यह मेरा सौभाग्य है कि अपने परिवार के बीच मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है।


लेखपालों को बांटा लैपटॉप


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 240 लेखपालों को लैपटॉप बांटा। इस दौरान उन्होंने कहा कि लेखपालों को भी अब आधुनिक तकनीकी से लैस किया जा रहा है। अब वह पूरी तरह से डिजिटल रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंप सकेंगे। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी का पूरा राजस्व विभाग डिजिटल हो, सभी कार्य डिजिटल होंगे तो विकास तेज गति से होगा। उन्होंने इसके लिए लेखपालों को प्रशिक्षण देने की बात कही। इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट में ही 30 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी।


समय रहते सभी कार्यों को पूरा करने के लिये निर्देश


केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी समेत सभी जिले स्तर के अधिकारियों के साथ बैठ कीं। उन्होंने आयुष्मान भारत, उज्जवला, सौभाग्य व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को ईमानदारी व समय से मिले। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएम किसान सम्मान योजना, पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को बचे कार्य पूरा करने के लिये सख्त निर्देश दिये।