Amethi News: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Smirti Irani) अमेठी की एक छात्रा को 10 जून को अपने साथ बैंगलोर स्थित इसरो (ISRO) लेकर जाएंगी. बीते 9 मई को अमेठी दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज के जयपुरिया स्कूल में टेबलेट वितरण कार्य्रकम में भरे मंच से जगदीशपुर स्थित संजय गांधी पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा नीतू मौर्या को इसरो ले जाने का वादा किया था. छात्रा के इसरो जाने पर परिजनों के अलावा विद्यालय प्रशासन में भी खुशी की लहर है. 


दौरे के दूसरे दिन गौरीगंज के जयपुरिया स्कूल में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम था जिस कार्यक्रम में सांसद स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम में टेबलेट लेने के लिए जिले के कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे. टेबलेट वितरण के दौरान स्मृति की मुलाकात संजय गांधी पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग फाइनल की छात्रा नीतू मौर्या से हुई. मुलाकात के दौरान ही स्मृति ने छात्रा से पूछा कि तुम क्या बनना चाहती हो जवाब में छात्रा ने कहा कि वह इसरो जाना चाहती है जिसके बाद स्मृति ने मंच से संबोधन करते हुए उस छात्रा को अपने पास बुलाया और उसका परिचय दिया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि वह अगले महीने कि 10 जून को छात्रा को अपने साथ लेकर इसरो जाएंगी.


Rajya Sabha Poll : उत्तराखंड की सीट के लिए BJP जल्द करेगी उम्मीदवार की घोषणा, बैठकों का सिलसिला जारी


छात्रा नीतू मौर्या ने दी ये जानकारी


इसरो जाने को लेकर छात्रा नीतू मौर्य ने कहा कि सांसद जी से हमारी मुलाकात हुई थी तो उन्होंने हमसे पूछा था कि तुम क्या बनना चाहती हो तो मैंने बताया कि मैं इसरो जाना चाहती हूं जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो हमें लेकर 10 जून को इसरो जाएंगी और वहां क्या होता है उसे दिखाएंगी. छात्रा ने आगे कहा कि वह इसरो जाकर वहां के खगोल वैज्ञानिकों से मिलना चाहती है, और अपने देश के लिए कुछ करना चाहती है. छात्रा ने अपने और अपने पूरे विद्यालय की तरफ से सांसद स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया.


कॉलेज प्रशासन में खुशी की लहर


वहीं सांसद के साथ छात्रा के इसरो जाने पर कॉलेज प्रशासन में भी खुशी की लहर है. कॉलेज में तैनात सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने 10 मई को सांसद के सामने इसरो जाने की इच्छा प्रकट की थी जिसके बाद उसे भेजने में सांसद अपना पूरा सहयोग दे रही हैं. संस्थान की तरफ से भी उसका पूरा सहयोग करने की बात कही गई है और साथ ही सांसद का आभार भी प्रकट किया.


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, याचिका दाखिल