Watch: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पर्यटकों को कराया ताज का दीदार, देखें वीडियो
UP News: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोगों को आत्मनिर्भर और प्रदूषण मुक्त विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त आगरा और ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
Agra News: केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने गुरुवार को पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए एक नई पहल की. उन्होंने आगरा में स्थित ताजमहल में पर्यटकों से भरी इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट (Electric Golf Cart) को शिल्प ग्राम से ताजमहल के गेट तक चलाकर पर्यटन और स्वच्छ हवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया. ये पहल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से प्रदूषण को कम करने की जागरुकता के लिए थी.
इसके माध्यम से, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोगों को आत्मनिर्भर और प्रदूषण मुक्त विकल्पों के लिए प्रेरित किया है. जो न केवल स्वस्थता के प्रति ध्यान देने में मदद करेगा बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और हरित हवा भी सुनिश्चित करेगा. साथ ही प्रदूषण मुक्त आगरा देश विदेश के बहुत से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर सकेगा.
Team SPS Baghel
— SP SINGH BAGHEL (@spsinghbaghelpr) January 4, 2024
आज केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद प्रो एस पी सिंह बघेल जी ने एक पर्यावरण-सजीव संदेश के लिए एक नई पहल की । उन्होंने आगरा ताजमहल में पर्यटकों से भरी electric golf kart को शिल्प ग्राम से ताजमहल के गेट तक चलाकर पर्यटन और स्वच्छ हवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का… pic.twitter.com/rcn5Q3M5Dq
लोगों की सुनी समस्याएं
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने गुरुवार को अपने आगरा निवास पर आए नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता के विचारों और उनकी समस्याओं के समाधान को महत्वपूर्ण मानते हैं इसलिए न केवल प्रत्येक रविवार बल्कि जिस भी दिन अपने आधिकारिक कार्यों से थोड़ा समय मिलता है वो सभी से मिलते हैं. उन्होंने समस्याओं के त्वरित हल के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने के कहा.
ये भी पढ़ें-