आगरा के सांसद और केंद्र सरकार के कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आज एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद में आए जहां उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और उन्हें ट्विटर पुत्र बता दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में किसानों की DAP की किल्लत पर कहा कि अभी DAP की किल्लत है. तीन दिन में रैक आ जाएंगी तो समस्या समाप्त हो जाएंगी. वहीं बघेल ने गैस की बढ़ती कीमतों पर कहा कि मैं मानता हूं की गैस की कीमत ज्यादा हैं सरकार इसको कम करने का प्रयास कर रही है.
धरतीपुत्र के घर हुआ ट्विटर पुत्र का जन्म
एसपी सिंह बघेल ने कही कि यूपी में 3 महीने में चुनाव होने हैं. डॉक्टर लोहिया कहा करते थे कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करती तो उन्होंने पौने 5 साल तक इंतजार किया. दूसरा लोहिया जी कहते थे चर्चा, पर्चा, खर्चा राजनीति में हमेशा होना चाहिए. राजनीति चर्चा में यह कभी नहीं रहे और पर्चे इन्होंने कभी बांटे नहीं और राजनीति उन्होंने कभी घर से निकले नहीं तो डीजल भी खर्च नहीं किया. जब पौने 3 महीने रह गए हैं तब वह अपना जो भी क्रांति रथ है या साइकिल चलाएंगे वह आरामगाह में थे. अखिलेश सुविधा भोगी हैं, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि माननीय मुलायम सिंह यादव देश के बड़े फील्ड वर्कर थे. इसलिए उनको धरतीपुत्र कहा गया है तो धरतीपुत्र के घर में ट्विटर पुत्र बेटा पैदा हो गया है वह केवल ट्विटर पुत्र ही है.
बहुत जल्द खत्म होगी DAP की समस्या
मंत्री ने कहा कि इस समय DAP को लेकर हल्की सी परेशानी है. मैं यह स्वीकार करता हूं कि इस समय डीएपी की समय समस्या हुई है. शीघ्र ही इस समय जल्दी ही सभी जिलों में रैक आ रही है बहुत जल्दी ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
इसके अलावा एस पी सिंह बघेल ने कहा कि गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम पहले के मुकाबले ज्यादा हुए हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है. लेकिन यह भी बात ध्यान देने वाली है कि हमारी सरकार ने देश के हर वर्ग हर क्षेत्र की महिलाओं को उनके किचन के लिए फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया है. केंद्र सरकार फिलहाल गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने की योजना बना रही है, औऱ बहुत जल्द इनके दाम कम हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
अयोध्या: सूर्य की किरणों से होगा रामलला का अभिषेक, आधुनिक टेक्नोलॉजी से होगी मंदिर की सुरक्षा