रामपुर: किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा शुरू की तो यूपी में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी किसान कानून के समर्थन में ट्रैक्टर पर सवार हो गए और किसान चौपाल लगा ली. किसान कानून के विरोध में जहां विपक्ष मैदान में उतर आया है तो वहीं डैमेज कंट्रोल करने के लिए अब केंद्र सरकार के मंत्री भी सरकार के बचाव में किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को रामपुर में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मुख्तार अब्बास नकवी ने किसान चौपाल लगाई और जब एक किसान ने उनसे सवाल करना चाहा तो मंत्री जी ने किसानों से नारे लगवाने शुरू कर दिए.


विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिन के लिए रामपुर बरेली और मुरादाबाद में किसानों के बीच किसान चौपाल करने निकले हैं. रविवार को पहले दिन उन्होंने रामपुर में किसान चौपाल शुरू की और यहां विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रयंका गांधी पर नाम लिए बगैर निशाना साधा.


सरकार की योजनाओं का समझाया लाभ
नकवी रामपुर की मिलक तहसील के धनेली गांव में किसानों को रिझाने के लिए ट्रैक्टर चलाकर उनके बीच पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने किसानों को समझाने की कोशिश की और किसानों से सरकार के समर्थन में नारे भी लगवाए. नकवी ने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी समझाया.


काम कर रही है योगी सरकार 
हाथरस प्रकरण पर सवाल का जवाब देते हुए नकवी ने कहा कि ये प्रकरण हमारे लिए सियासी शिगूफा नहीं है. हमारे लिए संवेदनशीलता से भरपूर है और उस संवेदनशीलता के प्रति हम पूरे संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. योगी सरकार काम कर रही है और जो भी जिम्मेदार होगा, जो भी गुनहगार होगा वो छोड़ा नहीं जाएगा. किसी भी तरह उसे बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें:



Hathras Case भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, हाथरस कांड की जांच को लेकर कही बड़ी बात


हाथरस कांड: जानें- सियासत के बीच कैसा है गांव का हाल, सीबीआई जांच का स्वागत कर रहे हैं लोग