Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया रुख, चुनावी सरगर्मी तेज
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री भी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि, राज्य में बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है.
Uttarakhand Politics News: उत्तराखंड में करीब तीन महीने बाद में 2022 चुनाव को देखते हुए चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. जिसके चलते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि का दौरा रहा. उसके बाद आज देवभूमि में 4 केंद्रीय मंत्रियों ने डेरा डाला हुआ है. अब तमाम राज्य में भाजपा चुनावी मोड में है. ऐसे में केंद्रीय भाजपा आलाकमान की ओर से तमाम नेताओं को उत्तराखंड का रुख करना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया.
कई केंद्रीय मंत्रियों ने उत्तराखंड में डाला डेरा
इसके अलावा आज कई केंद्रीय मंत्रियों ने उत्तराखंड में डेरा डाला हुआ है, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया और इसके अलावा जनरल केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने हेलीकॉप्टर समिट में भाग लिया. इतना ही नहीं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी अपने तीन दिवसीय दौरे पर देवभूमि पहुंचे हुए हैं, जहां पर वह सड़कों को लेकर तमाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अब तमाम बड़े नेताओं के दौरे से साफ माना जा रहा है कि, भाजपा चुनाव बिगुल बजा चुकी है. भाजपा का मानना है कि, उत्तराखंड में मोदी जी का विशेष लगाव रहा है जिसके चलते देवभूमि में ऋषिकेश एम्स का दौरा कार्यकर्ताओं के लिए जोश भरने का काम करेगा.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश एम्स के दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक बताकर, उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा करने की बात कही है. कांग्रेस मान रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ पूरा मंत्रिमंडल उत्तराखंड में झोंक दें लेकिन इस बार जनता का मूड कांग्रेस के पक्ष में है. लिहाजा कुछ ही समय अब चुनाव में बचा हुआ है, जिसके चलते दोनों ही पार्टी आमने-सामने होकर जीत का दम भर रही हैं.
ये भी पढ़ें.
RLD Election Campaign: आगरा से आरएलडी फूंकेगी चुनावी बिगुल, सपा से गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार