Barabanki News: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक (Pratima Bhaumik) ने देश में बढ़ी हिंसक घटनाओं को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और योगी सरकार (Yogi Adityanath) की तारीफ की. प्रतिमा भौमिक रविवार को यूपी के बाराबंकी (Barabanki) पहुंची थी जहां वो केन्द्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि पहले यूपी में हर दिन दंगे होते थे लेकिन योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ. वहीं उन्होंने पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं को लेकर कहा कि उनका जिम्मेदार कौन हैं वो भी ये बात जानती हैं और लोग भी जानते हैं.

 

योगी सरकार की तारीफ में कही ये बात
प्रतिमा भौमिक ने बीजेपी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले यूपी में हर दिन दंगा होता था. विपक्ष ये दंगे करवाता था लेकिन पिछले 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. दो-तीन दिन पहले जो कुछ घटनाएं हुईं उसका मूल कारण क्या है ये आपको भी पता हैं और मुझे भी पता है. लेकिन उसका समाधान शक्ति और बल पूर्वक हो रहा हैं. 
UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज

 

हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले जो दंगा करवाता था उसको बचना चाहिए, क्योंकि वो दिल्ली से भी बेदखल हैं और यूपी से भी बेदखल हैं. दंगा करने का काम वो लोग करते हैं. क्योंकि दंगा करना और जातिवाद की राजनीति करना उन्हें विरासत में मिला है. विपक्ष के पास और कोई मुद्दा भी नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें-