पीलीभीत, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लूट का अनोखा मामला सामने आया है। यहां कार सवार युवक गाड़ी में हूटर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बनकर आम जनता के साथ मारपीट कर पैसे ठगने का काम रहे थे।


दरअसल, तीन कार सवार युवक गांव क्षेत्रों में जाकर खेत में काम कर रहे ग्रामीणों व गांव में टहलते लोगों को मारपीट कर मुर्गा बनकर अपने आपको पुलिस बताते थे और उनसे पैसे वसूलते थे। इसी दौरान अचानक एक किसान ने हिम्मत दिखाई और नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगने वाले तीनो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना थाना माधौटांडा क्षेत्र के नौरंगाबाद की है ।


जांच में सामने आया कि थाना माधौटांडा क्षेत्र में पुलिस की सायरन लगी कार से तीन लोग बीते कई दिनों से गांव-गांव जाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन न करने पर उनसे मारपीट कर उनसे रुपए ठगने का काम कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान नौरंगाबाद गांव में कार सवार नकली पुलिस वालों को गांव के ही लोगों ने पकड़कर पूछताछ शुरू की तो पता चला तीनों पुलिस का नाम लेकर गांव वालों से ठगी कर धन उगाही कर रहे थे। ठगी की सूचना ग्रामीणों ने थाने में दी और आरोपियों को पुलिस की हवाले कर दिया। पुलिस ने सायरन लगी कार सहित तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



ग्रामीणों का आरोप है कि वह अपने खेतों में काम कर रहे थे इसी दौरान कार सवार तीन लोगों ने मारपीट करते हुए अपने आप को पुलिस बताया और उनसे 2 हजार रुपए छीन लिए। पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।