Farmers Unique Protest: कृषि कानून के विरोध में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढा खोदकर 'जमीन समाधि' पर बैठे
Ghaziabad में किसानों ने 'जमीन समाधि विरोध' शुरू कर दिया है. New Farms Law को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों का कहना है कि, हम आमरण अनशन पर हैं.
Farmers Protest in Ghaziabad: नये कृषि कानून (Farms Law) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) थम नहीं रहा है. इस बीच दिल्ली- एनसीआर के गाजियाबाद में किसानों का अनोखा विरोध (Unique Protest of Farmers) सामने आया है. लोनी इलाके में किसानों ने 'जमीन समाधि विरोध ' शुरू कर दिया है. किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने, जमीन का मुआवाजा बढ़ाने के अलावा अन्य कई मांग रखी हैं.
आमरण अनशन पर रहेंगे
किसान नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि, हम आमरण अनशन पर तब तक रहेंगे, जबतक सरकार हमारी बात नहीं सुनती. बता दें कि, किसान यहां जमीन खोदकर उसके भीतर बैठ गये हैं. गौरतलब है कि, नये कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया था. इसमे सभी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन की बात कही थी.
Farmers in Ghaziabad's Loni staged 'Zameen Samadhi protest' over three farm laws and their other demands, including an increase in land compensation.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2021
"We're on fast until death. We'll stay in Samadhi till the govt listens to us," Manveer Tewatia, Farmer leader pic.twitter.com/BeT6L0gvnR
गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चल रहा है विरोध प्रदर्शन
वहीं, भारतीय किसान यूनियन बीते कई महीनों से दिल्ली से लगे हुए गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे विरोध प्रदर्शन में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत की बड़ी भूमिका है.
ये भी पढ़ें.