Farmers Protest in Ghaziabad: नये कृषि कानून (Farms Law) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) थम नहीं रहा है. इस बीच दिल्ली- एनसीआर के गाजियाबाद में किसानों का अनोखा विरोध (Unique Protest of Farmers) सामने आया है. लोनी इलाके में किसानों ने  'जमीन समाधि विरोध ' शुरू कर दिया है. किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने, जमीन का मुआवाजा बढ़ाने के अलावा अन्य कई मांग रखी हैं.


आमरण अनशन पर रहेंगे


किसान नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि, हम आमरण अनशन पर तब तक रहेंगे, जबतक सरकार हमारी बात नहीं सुनती. बता दें कि, किसान यहां जमीन खोदकर उसके भीतर बैठ गये हैं. गौरतलब है कि, नये कृषि कानून के विरोध में  संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया था. इसमे सभी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन की बात कही थी.




गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चल रहा है विरोध प्रदर्शन                                           


वहीं, भारतीय किसान यूनियन बीते कई महीनों से दिल्ली से लगे हुए गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे विरोध प्रदर्शन में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत की बड़ी भूमिका है. 



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए जमा करने होंगे 11 हजार रुपये, लल्लू बोले- ये सहयोग राशि