कौशांबी, एबीपी गंगा। न ही घोड़े, न ही बाराती, न बैंड बाजा और न ही आतिशबाजी। सिर्फ दूल्हा अपने पांच खास लोगों के साथ जीवनसंगिनी के गांव पहुंचा बारात लेकर। जी हां, यह किसी फिल्म की शूटिंग का सेटअप नहीं। बल्कि यूपी के कौशांबी में लॉक डॉउन के नियमों का पालन करते हुए एक युवक की अनोखी शादी है। पंडित ने दूल्हा और दुल्हन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनवा कर सात फेरे दिलाए। बारातियों की आवभगत में वधू पक्ष ने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी। सभी को साबुन से हाथ धुलाते हुए सेनेटाइजर भी लगवाया। ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे को अपनी जद में ना ले सके। यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा बटोर रही है। वहीं वर पक्ष ने लोगों से अपील की, कि वह लॉक डॉउन का पालन करें। सोशल डिस्टेनसिंग बनाएं रखें और सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहें। तभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।


सिराथू तहसील के रामपुर सुहेला अल्लीपुर गांव के सरजू प्रसाद ने अपने बेटे राहुल कुमार की शादी बरगदी गांव के राधेश्याम की बेटी मंजू देवी से साल भर पहले सगाई कर दी थी। तीन महीने पहले 3 मई शादी की तारीख भी मुकर्रर की कर दी गई थी। शादी की सभी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डॉउन हो गया। ऐसे में शादी पर संकट मंडराने लगा। बावजूद इसके वर एवं वधू पक्ष ने सादगी में शादी करने का फैसला लिया। बारात रात के बजाए दिन में ही ले जाने का प्लान बना, वह भी बिना बैंड बाजे के। बारात के लिए जिला प्रशासन से परमीशन भी ली गई। रविवार को दूल्हा सज-धजकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए अपने खास बारातियों के साथ बरगदी गांव पहुंचा। जहां पर दुल्हन के पिता राधेश्याम ने सभी को पहले सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराते हुए खड़ा करवाया। इसके बाद उनका साबुन से हाथ धुलवाया और फिर सेनेटाइजर लगवाकर कर बैठाया।


नाश्ता करवाने के बाद द्वारचार की रस्म अदा की गई। इसके बाद दुल्हन को गहने व कपड़े आदि भेंट दी गईं। शाम को पंडित ने दूल्हा एवं दुल्हन के अलावा मंडप में बैठे लोगों को मास्क पहनवाया, और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाते हुए दूल्हा एवं दुल्हन को सात फेरे दिलाए। वधू पक्ष ने सभी बारातियों को भोजन करवाया। फिर शाम ढलने से पहले उनकी विदाई कराई। दुल्हन के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया। लॉक डॉउन का पालन करते हुए शादी करवाने का अनोखा अंदाज इलाके में सुर्खियों में रहा।