वाराणसी में युवाओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मुंह पर कालिख पोतकर पीएम को दीं शुभकामनाएं
वाराणसी में युवाओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने अपने मुंह पर कालिखे पोतकर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की.
वाराणसी. प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिन पर विपक्ष अलग रूप में दिखा. एक ओर जहां पूरे देश में पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं, बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर विपक्ष आज बेरोजगार दिवस मना रहा है. वाराणसी में बेरोजगार युवकों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. बेरोजगार युवकों ने अपने मुंह पर कालिख पोतकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए जन्मदिन मनाया और बधाई देकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
आपको बता दें कि अब विपक्ष का विरोध का तरीका बदला-बदला सा है, अब प्रधानमंत्री के समर्थकों के उत्साह पर विपक्ष का वार जारी है. जन्मदिन पर बेरोजगारी का विरोध देखने को मिला, अब देखना ये होगा कि आगे इस विरोध का स्वरूप क्या होता है?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. आज तमाम युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये बेरोजगार दिवस मनाने का फैसला किया है. जिसके तहत राज्य भर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किये गये.
ये भी पढ़ें.
सभी आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर किस्मत आजमाएगी बसपा, पूरी तैयारी से उतरेगी पार्टी