देहरादून: कर्णप्रयाग व चमोली जिले की 70 ग्राम पंचायत के निवासियों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया है. यहां के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक लंबी मानव श्रंखला बनाई और सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं.
19 किलोमीटर की ये मानव श्रंखला 19 किलोमीटर रास्ते के निर्माण के लिये बनाई गई थी. स्थानीय लोगों की मांग है कि सिद्धपीठ कुरुद से नंदप्रयाग तक रास्ते का निर्माण किया जाएं. यही नहीं, इन लोगों ने सरकार से अपनी मांग रखते हुये अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है. उनका कहना है कि चार लोग हमारे बीच से मांग पूरी होने तक अनशन पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें.
भाभी जी घर पर हैं' सीरियल की इस अभिनेत्री ने यूपी में थामा आम आदमी पार्टी का दामन