कानपुर, एबीपी गंगा। शारदीय नवरात्रि पर देवी के मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दर्शन के लिए जा रहे हैं। आज हम आप को कानपुर के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जहां पर देवी मां के प्रसाद के रूप में हरी सब्जियां चढ़ाई जाती हैं।


कानपुर के मूलगंज बाजार के बीचों बीच बने मां बुद्धा देवी के मंदिर में जहां पर प्रसाद में मिष्ठान के साथ साथ हरी सब्जियां प्रसाद में चढ़ती हैं।




ऐसी मान्यता है कि यहां हरी सब्जियां चढ़ाने से परिवार हरा भरा रहता है। यही वजह है कि यहां पर आने वाले हर भक्त मां के चरणों मे हरी सब्जियों का प्रसाद चढ़ाते हैं।



क्या है मंदिर का इतिहास


ऐसी मान्यता है कि जिस जगह पर ये मंदिर बना हुआ है वो पहले हरा भरा बगीचा हुआ करता था, और यहां पर हरी सब्जियों की पैदावार होती थी। कहा जाता है कि यहां पर देख रेख करने वालो को देवी मां ने स्वप्न में आ कर बताया कि वो यहां पर जमीन में दबी हुई हैं, जिसके बाद देवी मां की पिंडियों को जमीन से निकाला गया और यहां पर स्थापित किया गया। उसके बाद से ही बुद्धा देवी मां के ऊपर हरी सब्जियों का प्रसाद चढ़ाया जाता है।


बच्चों की उन्नति के लिए माताएं चढ़ाती है हरी सब्जियों का प्रसाद


दर्शन के लिए आई महिलाओं का कहना है कि यहां पर वो कई सालों से दर्शन के लिए आ रही हैं। उनका कहना है कि परिवार की खुशहाली और बच्चों की उन्नति के लिये ही यहां पर हरी सब्जियों का प्रसाद चढ़ता है।



सब्जियों के बाग में बुद्धा देवी की उत्पत्ति हुई थी इसी वजह से मां पर मिठाई के साथ साथ हरी सब्जियां चढ़ाई जाती है। जिसमे लौकी, पालक, नींबू ,समेत सभी हरी सब्जियां चढ़ाई जाती हैं।